यूपी बोर्ड: इंटर के छूटे विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 9 व 10 जून को
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज:यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे, उन्हें एक और मौका दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी 9 व 10 जून को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 9 व 10 जून को जिला मुख्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छूटे विद्यार्थियों को अंतिम अवसर दिया जाएगा।ऐसे सभी छात्र-छात्राएं अपने जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर मुख्यालय स्तर पर निर्धारित केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों।गौरतलब है कि कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी तो कई अन्य हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे।
महीने के अंत में परिणाम देने की तैयारी में जुटा बोर्ड
यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है। 9 व 10 जून को इसीलिए प्रैक्टिकल कराया जा रहा है ताकि इनके नंबर भी जोड़ते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके।