जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सीबीएसई बोर्ड वर्ष 2019-20 में 9वीं व 11वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अगर फेल होते हैं तो उन्हें पास होने का एक और मौका मिलेगा। कोविड-19 के तहत सीबीएसई बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत नौवीं व ग्यारहवीं के बच्चे अगर किसी भी विषय में फेल होते हैं तो उन्हें संबंधित विषय में दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड का मानना है कि लॉकडाउन के चलते बच्चे तनाव में रहे और ठीक तरह से परीक्षा नहीं दे पाए होंगे। इसी को लेकर उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। 9वीं व 11वीं का बच्चा जिस विषय में फेल होगा। स्कूल उस विषय की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा लेगा। परीक्षा देने से पहले छात्र को तैयारी करने का समय भी दिया जाएगा। बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता होगा, उसी स्कूल में परीक्षा होगी। यह अवसर सिर्फ इसी साल दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी पांडेय ने बताया कि बोर्ड से फेल छात्रों की दोबारा परीक्षा कराए जाने के निर्देश मिल गए हैं। 9वीं व 11वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद जो बच्चे फेल होंगे। उन्हें दोबारा परीक्षा दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही साथ केंद्रीय विद्यालय बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क भी भेज रहा है, जिसमें अभिभावकों के हस्ताक्षर भी अनिवार्य हैं। गौरतलब है कि जिले में सीबीएसई बोर्ड के 22 विद्यालय हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...