लखनऊ : दीक्षा App पर 4300 शिक्षकों ने किया पंजीकरण, दीक्षा एप पर रजिस्ट्रेशन एवं उपचारात्मक शिक्षण कोर्स में इनरोलमेंट सुनिश्चित कराएं।
दीक्षा app पर पंजीकरण करने से संबंधित रिपोर्ट
कृपया संलग्न रिपोर्ट को देखें। स्पष्ट है कि दीक्षा एप पर शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन के इस अभियान में पर्याप्त प्रगति जनपद स्तर पर नहीं हुई है और आज केवल 4300 शिक्षकों द्वारा रजिस्टर किया गया।कृपया कल समस्त शिक्षकों से संपर्क करते हुए उनका दीक्षा एप पर रजिस्ट्रेशन एवं उपचारात्मक शिक्षण कोर्स में इनरोलमेंट सुनिश्चित कराएं।यह डाटा आप सभी के साथ प्रतिदिन साझा किया जायेगा और 27th जून तक सभी शिक्षकों को कोर्स पूर्ण करना है।
अपर राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा