न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज मानव संपदा पोर्टल पर प्राथमिक शिक्षकों को अपनी जानकारी अपडेट करने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उनकी चिंता बढ़ रही है। बड़ी संख्या में पुराने शिक्षकों के पास अपना पासवर्ड ही नहीं है, पासवर्ड भूलने के कारण वह अपनी सर्विस बुक नहीं देख पा रहे हैं।ऐसे में शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला एवं प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि वह अधिकारियों से बात करें और अंतिम तिथि आगे बढ़वाने के लिए दबाव बनाएं।शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में ना जाने कितने शिक्षक साथी है जिनके पासवर्ड नही है, बहुत शिक्षक साथी ऑनलाइन सर्विस बुक नही देख सकते हैं। शिक्षकों को नए पासवर्ड के लिए बीआरसी से संपर्क करना पड़ रहा है, इसमें समय लग सकता है। शिक्षकों ने अपने जिला एवं प्रदेश नेतृत्व से इस समस्या के समाधान के लिए विभाग के विभागीय अधिकारियों से बात करके या जैसे भी सम्भव हो फॉरगॉट पासवर्ड के ऑप्शन को फिर से शुरू कराएं और समय सीमा को आगे बढ़वाएं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...