लखनऊ : भर्ती में धांधली को लेकर एसटीएफ ने मारा छापा, नहीं मिला चंद्रमा यादव, तलाश जारी
लखनऊ । 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव की तलाश में रविवार को एसटीएफ ने धूमनगंज और कौशाम्बी में छापेमारी की। उसके परिजनों और रिश्तेदारों के घर दबिश दी गई। उनसे पूछताछ की गई। एसटीएफ ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने आरोपी को शरण दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण की विवेचना एसटीएफ के हाथ आने के बाद से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट का खुलासा होने के बाद सोरांव पुलिस ने डॉक्टर केएल पटेल समेत 11 को जेल था। पुलिस ने इस प्रकरण में स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव को वांटेड किया था। उसकी गिरफ्तारी से पहले ही विवेचना एसटीएफ के पास चली गई। रविवार को ही चंद्रमा यादव की तलाश में धूमनगंज स्थित उसके घर पर छापेमारी की। चंद्रमा यादव के घर में उसकी पत्नी मिली। उसकी पत्नी ने चंद्रमा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया। कहा कि उसे नहीं पता चंद्रमा यादव कहां गए हैं? उनसे मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
इसके बाद एसटीएफ ने चंद्रमा यादव के स्कूल में भी छानबीन की। बताया जा रहा है कि चंद्रमा यादव के करीबियों की तलाश में कौशांबी में भी दबिश दी। स्थानीय लोगों से भी पुलिस पता कर रही है कि कहीं किसी ने उसे शरण तो नहीं दी है। चर्चा है कि चंद्रमा का नेताओं से भी संबंध है। ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जा रही है।