प्रयागराज : इविवि में बढ़ेगी प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज कोविड-19 के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए चल रहे आवेदनों की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में इविवि प्रशासन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने जा रहा है। इसके साथ ही जुलाई के पहले सप्ताह से संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।इविवि एवं संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 10 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। आम दिनों में आवेदन की प्रक्रिया एक माह चलती है, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण इविवि प्रशासन ने आवेदन के लिए पहले से कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की थी। 25 दिनों तक चले आवेदन के बाद इविवि प्रशासन ने पांच जून को आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून घोषित की। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले अब तक आधे आवेदन ही आएं हैं। ऐसे में इविवि प्रशासन आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाने जा रहे है। आवेदन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई जा सकती है।इविवि की ओर से अब तक क्रेट की आवेदन तिथि घोषित नहीं की गई है। इविवि प्रशासन जुलाई के पहले सप्ताह से क्रेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इविवि एवं संघटक कॉलेज में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार शाम तक 132446 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 61260 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली।आईपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14959 एवं 957, बीएएलएलबी के लिए 7261 एवं 4173, एलएलबी के लिए 11655 एवं 6747, स्नातक के लिए 62854 एवं 35541, परास्नातक के लिए 28225 एवं 8950, बीएड के लिए 3367 एवं 2083, एमएड के लिए 771 एवं 463, एमबीए/एमबीएआरडी के लिए 1083 एवं 628 और एलएलएम के लिए 2271 एवं 1716 क्रमश: रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन हुए।