फर्रुखाबाद : सुशील ने जिस कॉलेज से हाईस्कूल व इंटर किया उसका पता नहीं
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सुशील कुमार कौशल के नाम से शिक्षक बने पुष्पेंद्र ने जो शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाए हैं। उसमें फिरोजाबाद के जिस इंटर कॉलेज से सुशील ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है। उस कॉलेज का पता नहीं चल पा रहा है। जांच अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।कायमगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर खास में सुशील कुमार कौशल के नाम से नौकरी कर रहे पुष्पेंद्र सिंह ने जो शैक्षिक अभिलेख लगाए थे। उसमें सुशील कुमार कौशल ने सीएल हायर सेकेंडरी कॉलेज फिरोजाबाद से वर्ष 2004 में हाईस्कूल व वर्ष 2006 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है। इसके साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2009 में बीए व विशिष्ट बीटीसी मैनपुरी से उत्तीर्ण के अभिलेख लगे हैं। बताते हैं कि बीते दिन मामले की जांच कर रहे अधिकारी फिरोजाबाद पहुंचे तो उन्हें संबंधित कॉलेज के बारे में पता ही नहीं चला। जांच प्रभारी वेगीश गोयल ने बताया कि फिरोजाबाद के डीआइओएस कार्यालय से पता किया तो जानकारी हुई कि सीएल हायर सेकेंडरी कॉलेज का कोई विद्यालय नहीं है। हालांकि यह भी हो सकता है कि सीएल हायर सेकेंडरी कॉलेज शार्ट नाम हो। पूरा नाम कुछ और हो। फिलहाल डीआइओएस कार्यालय फिरोजाबाद से संबंधित कॉलेज के बारे में जानकारी की जा रही है। कॉलेज की जानकारी होते ही संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर सुशील कौशल के शैक्षिक अभिलेखों का मिलान किया जाएगा।