लखनऊ : लर्निंग आउटकम में ए प्लस श्रेणी में बच्चे घटे, बी श्रेणी में सबसे ज्यादा बच्चे, फरवरी में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय लर्निंग आउटकम के रिजल्ट इस बार पिछली बार से थोड़े-ही बेहतर दिख रहे हैं। इस परीक्षा में 62 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 60 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं। दिसम्बर में हुई परीक्षा में लगभग 59 फीसदी बच्चों ने 60 फीसदी से ज्यादा नंबर प्राप्त किए थे। हालांकि इस बार ए प्लस श्रेणी में बच्चों की संख्या काफी कम रही। दिसंबर में जारी रिजल्ट में ई ग्रेड में सबसे ज्यादा बच्चों वाले टॉप टेन जिलों में लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, गौतमबुद्ध नगर और सोनभद्र इस बार भी इस सूची में शामिल हैं। यानी यहां सुधारात्मक कदमों का असर तो हुआ लेकिन इतना नहीं कि ये बच्चे सी ग्रेड में जा सके। इस बार ए प्लस श्रेणी में भी गिरावट दिख रही है। बीते रिजल्ट में जहां 18 फीसदी बच्चे एक प्लस में आए थे, वहीं इस बार ये आंकड़ा 5 फीसदी पर सिमट गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 3 से 8 तक के लगभग एक करोड़ बच्चों ने लर्निंग आउटकम की परीक्षा फरवरी में दी थी। लर्निंग आउटकम के लिए सरकार ने तय कर दिया है कि हर कक्षा के बच्चे को न्यूनतम कितना आना चाहिए। यह परीक्षा हर तीन महीने में कराने की योजना है।
ए-प्लस को छोड़ हर श्रेणी में हुआ सुधार श्रेणी फरवरी, 2020 दिसम्बर, 2019ए प्लस 5.30% 18.40%ए श्रेणी 25.10 % 21.71%बी श्रेणी 32.07% 19.31%सी श्रेणी 16.67% 14.50%डी श्रेणी 11.07% 13.79%ई श्रेणी 9.77% 13.25%
यह रही श्रेणियां
ए प्लस- 90 से 100 फीसदी
ए ग्रेड
75 से 90 फीसदी
बी ग्रेड
60 से 75 फीसदी
सी ग्रेड
50 से 60 फीसदी
डी ग्रेड
40 से 50 फीसदी
ई ग्रेड
40 फीसदी से कम
ए प्लस में रहे अव्व्ल
अम्बेडकरनगर-15.93 %गाजियाबाद 12.21%देवरिया 12.16%इटावा 11.8 %गाजियाबाद- 12.21 %गोरखपुर 10.47 %कन्नौज 16.56 %सिद्धार्थनगर 13.86 %महाराजगंज 8.98 %मऊ 8.84%ई ग्रेड में आए, करनी होगी मेहनतसोनभद्र 22.54 %बरेली- 21.99 % लखनऊ 21.26%बहराइच 20.37%लखीमपुर 17.89%सीतापुर 14.95%गौतमबुद्ध नगर 14.44%बाराबंकी 13.41%फर्रुखाबाद 13.22%मैनपुरी- 13.14%