प्रयागराज : यूपीपीएससी आयोग में सिर्फ दो सदस्य, फंसेगा पीसीएस का इंटरव्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के दो सदस्य इस माह रिटायर हो गए। आयोग में अब सदस्यों के आठ में से छह पद खाली हो चुके हैं। केवल दो सदस्य बाकी रह गए हैं और आयोग को पीसीएस-2018 का इंटरव्यू शुरू कराना है।आयोग को अब शासन से नए सदस्यों की नियुक्ति होने का इंतजार है, ताकि पीसीएस का इंटरव्यू कराया जा सके। आयोग के सदस्य डॉ. जयराम प्रसाद वैद्य 17 जून और सुशीला सिंह 20 जून को रिटायर हो गईं, जबकि सदस्यों के चार पद पहले से खाली थे। आयोग में अब केवल दो सदस्य डॉ. रामजी मौर्या और प्रेम कुमार सिंह रह गए हैं। पीसीएस के इंटरव्यू के दौरान सदस्यों की अध्यक्षता में ही इंटरव्यू बोर्ड का गठन किया जाता है। साथ ही एक बोर्ड की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष करते हैं। मौजूदा परिस्थतियों में इंटरव्यू कराया गया तो केवल तीन बोर्ड ही गठित किए जा सकते हैं और ऐसे में इंटरव्यू पूरा कराने में तीन माह का समय लग जाएगा।वहीं, अभ्यर्थी मांग कर रहे है कि 25 अगस्त को प्रस्तावित पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाए, ताकि पीसीएस-2019 के अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ सकें। हालांकि आयोग में सदस्यों की कमी के कारण फिलहाल अभी यह मुश्किल लग रहा है।आयोग के सूत्रों का कहना है कि शासन को मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है और शासन स्तर पर नए सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज हो गई है। आयोग में अगर छह नए सदस्यों की नियुक्ति कर दी जाती है तो पीसीएस-2018 का इंटरव्यू एक माह के भीतर पूरा कराया जा सकता है। जुलाई के पहले सप्ताह तक नए सदस्यों की नियुक्ति की संभावना है।अगर ऐसा हुआ तो आयोग जुलाई के दूसरे सप्ताह से पीसीएस-2018 का इंटरव्यू शुरू करा सकता है। आयोग ने पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को जारी किया था, जिसमें इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।पीसीएस-2018 के तहत कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है।