फर्रुखाबाद : फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रही संध्या व निधि की सेवा समाप्त, कस्तूरबा की दोनों वार्डनों के खिलाफ दर्ज करवाई जाएगी रिपोर्ट।
फर्रुखाबाद : फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने में कस्तूरबा गांधी विद्यालय कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी और कस्तूरबा गांधी विद्यालय कायमगंज की वार्डन निधि गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है। विभाग की ओर से इनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद अभिलेखों की जांच शुरू होने पर जिले के बा विद्यालयों में भी फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमालगंज में वार्ड संध्या द्विवेदी फिरोजाबाद, अलीगढ़ भी नौकरी कर रही थी। इन्होंने नौकरी के दौरान जो पते दिए थे वह जांच में फर्जी पाए गए। कायमगंज बा विद्यालय की वार्डन निधि गुप्ता ने भी फर्जी अभिलेखों से नौकरी पाई थी।
इन्होंने भी जो निवास संबंधी पते दिए थे वह भी फर्जी पाए गए थे। वार्ड निधि गुप्ता ने जो टीईटी प्रमाण पत्र लगाया गया था वह जांच में अनामिका शुक्ला का निकला था। जांच पूरी होने पर बीएसए लालजी यादव ने वार्डन संध्या द्विवेदी और वार्डन निधि गुप्ता की संविदा समाप्त करने के लिए डीएम के पास पत्रावली भेजी थी। डीएम के मंजूरी मिलने के बाद बीएसएफ ने दोनों की संविदा समाप्त कर दी है। बीएसएफ लालजी यादव ने बताया कि इन दोनों वार्डनों की नियुक्ति अक्टूबर 2019 में हुई थी। अभिलेख सत्यापन न होने से मानदेय नहीं दिया गया था। दोनों वार्डनों के अभिलेख फर्जी होने से इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। इन दोनों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...