लखनऊ : ऑनलाइन परीक्षा का विरोध-आप
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय आम आदमी पार्टी ने स्कूल/कालेजों मेंऑनलाइन परीक्षा का विरोध किया है। पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर कहा कि जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने से पहले विश्वविद्यालय-कालेजों में परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए। पहले व दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाए और तृतीय वर्ष के छात्रों को पहले व दूसरे वर्ष के अंकों के अनुपात के हिसाब से पास उत्तीर्ण किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा कराने ग्रामीण छात्रों के साथ अन्याय होगा।