प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एवं राजनीति विज्ञान में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग आज से
अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 18 से 22 जून के बीच कॉलेजों के चयन के लिए ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 18 से 22 जून के बीच कॉलेजों के चयन के लिए ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं।ऑनलाइन विकल्प भरने के बाद डाटा प्रोसेसिंग 23 और 24 जून को होगा। डाटा प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद कॉलेज आवंटन के बाद 25 जून को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन विकल्प भरने के लिए वेबसाइट hiedup.upsdc.gov.in पर जाकर वरीयता क्रम के अनुसार विकल्प लॉक करें। शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. वंदना शर्मा के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में हिंदी एवं राजनीति विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 287 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाना है।जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के 166 एवं राजनीति विज्ञान के 121 पद शामिल हैं। विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, इसमें 31 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग पूरी करके नियुक्ति दी जा चुकी है।अब हिंदी एवं राजनीति विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक नियुक्ति पत्र देने के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र के रिजल्ट विवाद के कारण अटके हुए हैं, इन विषयों से संबंधित मामले न्यायालय में लंबित हैं।