सीतापुर : इण्टरमीडियट में फेल छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ |
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में यूपी बोर्ड की इण्टरमीडियट परीक्षा में फेल छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार देर रात हुई घटना की सूचना पुलिस को कई घण्टों बाद पता चली। रामकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में हुए मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है।
रामकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की शिवानी एचकेपी इण्टर कालेज में इण्टर की छात्रा थी। यूपी बोर्ड परीक्षाफल के आए परिणाम में शिवानी दो विषयों में फेल हो गई। बताते हैं कि शाम तक वह काफी परेशान रही। इसी के बाद वह किसी बात किए बगैर अपने कमरे में चली गई। कमरे के भीतर कुण्डे के सहारे फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक तो परिजनों को घर में हुई घटना का पता ही नहीं चला, बाद में शव लटकता देख अफरातफरी मच गई। एसओ रामकोट ओपी राय ने बताया कि छात्रा के फांसी के फंदे पर झूलने के बाद परिजनों ने पुलिस को बताए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुपचुप तरीके से रात में हुए अंतिम संस्कार की सूचना पुलिस को रविवार दोपहर बाद पता चली।
एसओ कहते हैं कि इलाके के पहाड़पुर गांव में पुलिस ने पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और ग्रामीणों के बयान दर्ज करते जांच पड़ताल शुरू की है। बताया कि इण्टर में फेल होने के कारण फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में साक्ष्यों को आधार बनाते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।