वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ।इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में स्मार्ट टीवी की बिक्री लगभग 40 फीसदी बढ़ चुकी है। बाजार के कारोबारियों का कहना है कि बाजार में यह बूम ऑनलाइन एजुकेशन की वजह से आया है। ग्राहकों को लगने लगा है कि ऑनलाइन एजुकेशन अभी लंबे समय तक करनी पड़ेगी। ऐसे में छोटे मोबाइल के बजाए स्मार्ट टीवी के जरिए बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 32 इंच के स्मार्ट टेलीविजन की मांग बढ़ने से कारोबारी खुश हैं। नाका में स्मार्ट टीवी विक्रेता पवन मनोचा बताते हैं कि जब से ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था शुरू हुई है तब से छोटे स्मार्ट टीवी ग्राहक ज्यादा खरीद रहे हैं। क्योंकि मोबाइल की छोटी स्क्रीन से बच्चों की आंखों पर खराब असर पड़ रहा है। वह बताते हैं कि यदि ग्राहक स्मार्ट फोन खरीदता है उसे वह 8 से दस हजार के बीच में मिलेगा। वहीं हमारी कंपनी का बना स्मार्ट टीवी खरीदेंगे तो उसकी कीमत 8500 रुपए के आसपास पड़ेगी। इस कीमत में मोबाइल भी मिलना मुश्किल हो जाता है।नाका में कारोबारी हरजिंदर सिंह बताते हैं कि जब ऑनलाइन एजुकेशन शुरू हुई तो मोबाइल की बिक्री धड़ल्ले से हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो लगा कि ऑनलाइन एजुकेशन लंबे समय चलेगी। ऐसे में लोगों की मांग अचानक 32 इंच के स्मार्ट टीवी की हुई। अब बाजार के कारोबारी इसे देखते हुए 24 इंच के स्मार्ट टीवी को बाजार में लाए हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई में इसे अच्छे तरीके से उपयोग किया जा सकेगा। इसका दाम भी लगभग छह हजार है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...