लखनऊ। कार्यालय संवाददाता बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बुधवार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम ‘आरटीई लॉटरी में चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी। इसमें आरटीई के तहत सबसे पहला दाखिला सर्वोदय नगर में रहने वाली 6 साल की पलक रही।पलक का दाखिला रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में हुआ। वहीं, गुरूवार से आरटीई के दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में दाखिले के लिए 8784 छात्रों का चयन किया गया है।बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में न्यूनतम 25 प्रतिशत तक की सीमा में अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। लॉक डाउन के चलते बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया रफ्तार धीरी हुई है। उन्होंने स्कूलों से निवेदन किया कि वह बीएसए की ओर से जारी होने वाली आवंटन चिट्ठी का इंतजार न करें बल्कि पोर्टल से मिले पत्र से बच्चों का दाखिला लें। अभिभावकों के दस्तावेज में खामी होने पर वह बीएसए कार्यालय से जांच करा सकते हैं। मोबाइल से भेजी जा रही जानकारीलॉटरी के बाद चयनित छात्रों की सूची आरटीई के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा अभिभावकों के मोबाइल नम्बर पर मैसेज व फोन करके दाखिले की जानकारी दी जा रही है। राइट वॉक की सबीना ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ताकि स्कूल खुलने के बाद फौरन बच्चों के दाखिले हो जाएं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राइट वॉक फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया गया है। संस्था के शोध के मुताबिक पिछले सत्र में 12 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से ड्राप आउट रहे हैं। 97 प्रतिशत अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे को सामाजिक समावेशी कक्षा में बिठाया जाता है । 78 प्रतिशत अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय उनसे फीस नहीं मांगता। 19 प्रतिशत बच्चे संसाधनों की कमी के कारण स्कूल कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाते । 92 प्रतिशत अभिभावक स्कूल और अध्यापकों के व्यवहार से बहुत खुश हैं।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...