प्रयागराज : रिमांड पर लिया गया शिक्षक भर्ती गिरोह का सरगना केएल पटेल, घंटों चली पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का सरगना केएल पटेल शुक्रवार को रिमांड पर लिया गया। इस दौरान उससे घंटों पूछताछ हुई। शिवकुटी पुलिस की ओर से रिमांड पर लिए जाने के दौरान उससे एसटीएफ अफसरों ने भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने क्या जानकारी दी, यह स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो सकी।शिक्षक भर्ती गिरोह का सरगना केएल पटेल समेत 11 लोगों को सोरांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस दौरान यह भी पता चला था कि रेलवे परीक्षाओं में धांधली की कोशिश में जुटे गिरोह ने धरपकड़ के दौरान उसका भी नाम बताया था और शिवकुटी थाने में दर्ज मुकदमे में वह वांछित भी किया गया था। सोरांव पुलिस की ओर से जेल भेजे जाने के दौरान शिवकुटी पुलिस ने भी अपने मामले में उसका रिमांड बनवाया था।पिछले दिनों शिवकुटी पुलिस की ओर से दी गई अर्जी पर कोर्ट ने आठ घंटे के लिए उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड की अनुमति दी थी। कोर्ट की अनुमति पर शुक्रवार को शिवकुटी पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया। नैनी जेल से उसे शिवकुटी थाने लाकर घंटों पूछताछ की गई।इस दौरान उसके अधिवक्ता भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, सरगना पर सोरांव में दर्ज मामले की जांच में जुटी एसटीएफ टीम ने भी शिवकुटी थाने पहुंचकर उससे पूछताछ की। इस दौरान उससे जनवरी 2019 में रेलवे परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के साथ ही शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले से जुड़े सवाल भी पूछे गए। पूछताछ के बाद शाम पांच बजे के करीब उसे नैनी जेल में दाखिल करा दिया गया।पुलिस इस मामले में सिर्फ इतना बताती रही कि उससे पूछताछ की गई। उधर एसटीएफ अफसरों ने भी पूछताछ किए जाने की बात कबूल की। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, घंटों पूछताछ के बाद भी उससे कोई खास जानकारी पुलिस को हासिल नहीं हो सकी। ज्यादातर सवालों के जवाब के तौर पर वह खुद को निर्दोष ही बताता रहा।