महराजगंज : नौतनवांं के प्राथमिक विद्यालय मधपुर के शिक्षक राममिलन प्रसाद जी के निधन पर बी आर सी नौतनवा पर शिक्षकों ने शोकसभा करके दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बी आर सी नौतनवा
रिपोर्टर BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
विकास क्षेत्र नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय मधपुर के शिक्षक राममिलन प्रसाद जी का कल आकस्मिक निधन हो गया आज अपनी बी आर सी नौतनवा पर शिक्षकों ने शोकसभा करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी शोक सभा में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा उनका असमय जाना पूरे शिक्षा जगत के किये अपूर्णिनीय क्षति है उनकी कमी हम लोगो को हमेशा रहेगी
इस शोक सभा मे ब्लॉक मंत्री मनौवर अली अंसारी ब्लॉक कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद राकेश कुमार बाल्मीकि अरुण कुमार भण्डारी आशुतोष कुमार रवि प्रकाश कन्नौजिया राजकुमार यादव यशोदा नन्द भारती शैलेष कुमार भारती रामबेलास चौधरी गुड्डू मनीराम प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद राजेन्द्र चौधरी अरुण कुमार पासवान दिनेश त्रिपाठी पवन कुमार शुक्ला कमलानन शुक्ला शत्रुघन सिंह चंद्रभानु प्रसाद शिब्बन प्रसाद राना गोबिन्द प्रसाद साहनी अमिता पाठक गौरव शुक्ला संजय सुनील कुमार उमेश चंद यादव विनोद कुमार गौतम हरि प्रसाद त्रिपाठी गोबिंद साहनी महेन्द्र यादव गणेश प्रसाद श्रीबंश प्रसाद श्रीप्रकाश पाठक राजेश कुमार मिश्रा अरविन्द कुमार त्रिपाठी आदि शिक्षक साथियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...