लखनऊ : यूनिवर्सिटी सात जुलाई से तीन पाली में होंगी परीक्षाएं, जल्द घोषित किया जाएगा विस्तृत कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ।लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 7 जुलाई से शुरू होंगी। मुख्य सचिव की ओर से निर्देश जारी होने के बाद लविवि प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के शुरू और समाप्त होने की तारीख जारी कर दी है। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। इससे पहले मुख्य सचिव ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई में आयोजित कराने के निर्देश दिए थे।उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया। विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक, सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को कोरोना संक्रमण के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र खोलने और वहीं पर प्रवेश पत्र दिए जाएं।
*परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव करने का किया फैसला*
लविवि ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव करने का फैसला किया है। लविवि में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) आधारित दो घंटे की परीक्षा में 80 सवाल पूछे जाते थे। बदलाव के बाद इस साल विद्यार्थियों को परीक्षा में एक घंटे में महज 40 सवालों के जवाब देने होंगे।पेपर की अवधि कम होने से दो के बजाय तीन पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, दूसरी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तीसरी पाली दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच आयोजित होगी। वहीं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा वार्षिक तथा परास्नातक परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली में अभी तक लिखित परीक्षा में कुल पांच यूनिट में सवाल पूछे जाते हैं।पहली यूनिट के सभी दस सवाल अभी तक अनिवार्य होते थे। इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 10 में से पांच सवाल ही हल करने होंगे। बाकी चार यूनिटों में हर यूनिट से एक सवाल हल करने की अनिवार्यता के बजाय किन्हीं चार सवालों को हल करने का विकल्प दिया जाएगा।
*प्रस्तावित परीक्षा की तिथियां*
पाठ्यक्रम प्रस्तावित तारीख
बीए 7 जुलाई से 10 अगस्त
बीएससी 8 जुलाई से 13 अगस्त
बीकॉम 7 जुलाई से 25 जुलाई
सेमेस्टर प्रणाली
पाठ्यक्रम प्रस्तावित तारीख
बीए 25 जुलाई से 14 अगस्त
बीएससी 23 जुलाई से 11 अगस्त
बीकाम 23 जुलाई से 5 अगस्त
बीएससी एग्री 7 जुलाई से 21 जुलाई
बीकॉम आनर्स 16 जुलाई से 7 अगस्त
बीसीए 31 जुलाई से 13 अगस्त
बीटेक 31 जुलाई से 14 अगस्त
एमबीए आईएमएस 14 जुलाई से 11 अगस्त
बीबीए 14 जुलाई से 6 अगस्त
एमबीए 20 जुलाई से 10 अगस्त
एमएड 18 जुलाई से 26 जुलाई
बीएड 11 जुलाई से 20 जुलाई
बीईएलएड 10 जुलाई से 20 जुलाई
एलएलबी 28 जुलाई से 14 अगस्त
बीयूएमएस 7 जुलाई से 24 जुलाई
बीएमएस 20 जुलाई से 7 अगस्त
बीवीए 7 जुलाई से 13 अगस्त
एमए 25 जुलाई से 6 अगस्त
एमकॉम 25 जुलाई से 7 अगस्त
एमएससी 25 जुलाई से 8 अगस्त