लखनऊ : पैन नंबर बदलने वाले शिक्षक राडार पर
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्राइमरी स्कूल के ऐसे शिक्षक जिन्होंने 2013 से अब तक अपना पैन नंबर बदला हो, बेसिक शिक्षा विभाग के राडार पर होंगे। ऐसे शिक्षकों की सूची कोषागार से प्राप्त कर 24 जून तक निदेशालय भेजनी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे पहले भी ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी जा चुकी है लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसे अविलम्ब भेजा जाए। दरअसल शिक्षकों के फर्जीवाड़े के तार बेसिक शिक्षा कार्यालयों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। ऐसे शिक्षकों की फाइल दबाने के नाम पर खूब खुला खेल होता है। 2019 सितम्बर में सिद्धार्थनगर बीएसए के स्टेनो को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया था। ये फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षकों के पद पर नियुक्त पाए लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे। इस तरह के मामले विभाग में खूब है। यही कारण है कि दर्जनों बार सूचना मांगने के बावजूद कई जिलों से सूचनाएं दबा ली जाती हैं। हालांकि ब्यौरा ऑनलाइन होने के बाद ऐसा होना संभव नहीं होगा और लिपिकों का जुगाड़ इससे खत्म होने की उम्मीद है।