प्रयागराज : अड़चन दूर, असिस्टेंट प्रोफेसर का काउंसिलिंग कार्यक्रम जल्द उच्च शिक्षा
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज । उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ( UPHESC ) से हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इनकी काउंसिलिंग में आ रही अड़चन दूर कर ली है। सब कुछ सही रहा तो सोमवार या मंगलवार तक काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में हिन्दी के असिस्टेंट प्रोफेसर के 166 तथा राजनीति विज्ञान के 121 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मार्च में होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी।उच्च शिक्षा निदेशालय ने मार्च में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी ले ली थी। यह काउंसिलिंग का पहला चरण होता है क्योंकि काउंसिलिंग में मोबाइल की अहम भूमिका होती है। अभ्यर्थियों को ओटीपी और मैसेज उनके मोबाइल पर ही भेजे जाते हैं। इधर, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल नंबर को लेकर कुछ नए निर्देश जारी किए थे, जिसकी वजह से निदेशालय काउंसिलिंग शुरू नहीं कर पा रहा था। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि ट्राई के निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन दोनों विषयों की काउंसिलिंग निदेशालय की प्राथमिकता में है। एनआईसी की सहमति से सोमवार या मंगलवार को काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।बता दें कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत इन दोनों विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया है। विज्ञापन संख्या 47 में सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में रिक्त 35 विषयों के 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल थे। दो विषयों समाजशास्त्र और शिक्षाशास्त्र को छोड़ शेष 33 विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है।