प्रयागराज : अंक सह प्रमाणपत्र को करना पड़ सकता है इंतजार, कोरोना संक्रमण की वजह से प्रिंट होकर आने में लग सकता है समय।
प्रयागराज : कोरोना संक्रमण काल में यूपी बोर्ड फिर आधार कार्ड बनाने जा रहा है। एक और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जैसे बड़े संस्थान की परीक्षाएं लंबित हैं। वहीं, दूसरी ओर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ 27 जून को जारी करने जा रहा है। शनिवार दोपहर बाद करीब 51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का परिणाम वेबसाइट पर होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) समय पर परीक्षा और परिणाम देने के लिए चर्चित रहा है। इस बार कोरोना संकट से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में विलंब हुआ, इसलिए रिजल्ट अब आने वाला है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परीक्षा परिणाम तैयार कराने में कई एजेंसियां लगाई गईं। रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर दिखेगा लेकिन, अंक सह प्रमाणपत्र के लिए उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। बोर्ड प्रशासन अंक व प्रमाणपत्र भी समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। प्रत्येक वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ अंक सह प्रमाणपत्र वितरण की घोषणा करता है, जिसमें इस मर्तबा विलंब हो सकता है।
रिजल्ट की प्रेस कांफ्रेंस पर मंथन:
यूपी बोर्ड हर साल शिक्षा निदेशक माध्यमिक व बोर्ड सचिव मुख्यालय पर पत्रकारों के समक्ष रिजल्ट का एलान करते हैं। इस बार संक्रमण के कारण प्रेस कांफ्रेंस होगी या वेबसाइट और वाट्सएप पर ही रिजल्ट के बारे में बताया जाएगा इस पर विचार हो रहा है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार को निर्देश जारी करेंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट
कोरोना संक्रमण की वजह से प्रिंट होकर आने मे हो सकता है कुछ विलम्ब, शनिवार दोपहर बाद 10वीं व 12 वीं का रिजल्ट होगा वेबसाइट पर।
सचिव पद पर पांचवीं महिला बताएंगी परिणाम : संयोग है कि 24 जून को यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की नियुक्ति का तीन वर्ष पूरा हुआ। वह सचिव पद पर आसीन होने वाली पांचवीं महिला हैं। अचला खन्ना, प्रभा त्रिपाठी( दो बार), शकुंतला देवी यादव व शैल यादव सचिव पद पर रह चुकी हैं। नीना 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही थी लेकिन परिणाम जारी करने को तीन माह का सेवा विस्तार दिया, अब 30 जून तक पद पर रहेंगी।
पहली बार ओएसडी की निगरानी में रिजल्ट : बोर्ड के इतिहास में पहला मौका है जब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम के समय शासन की ओर से विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त हुआ है। ओएसडी दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। पहले सचिव की सेवानिवृत्ति के बाद दूसरे अफसर तैनात होते रहे हैं या दूसरा अधिकारी तबादला या सेवानिवृत्त बाद बोर्ड पहुंचा । मौजूदा ओएसडी एक जुलाई से प्रभारी सचिव होंगे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...