लखनऊ : गुरूजी कर रहे हैं हॉटस्पॉट में डयूटी छात्र ऑनलाइन कर रहे इंतजार
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र रोजाना ऑनलाइन गुरूजी के आने का इंतजार करते हैं लेकिन गुरूजी ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाने के बजाए शहर के हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी कर रहे हैं। लिहाजा राजकीय कॉलेजों के बच्चों की कई विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं ठप हैं। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से शिक्षकों की ड्यूटी हॉटस्पॉट इलाकों में लगाई गई। ड्यूटी के साथ बच्चों की पढ़ाई जारी रहे। इसका विकल्प तलाशा जा रहा है। जिले में 52 राजकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज हैं। इनमें 500 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसमें से 250 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी शहर के सौ से अधिक हॉटस्पॉट इलाकों में लगाई गई। इसकी वजह से कई विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही है। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज समेत अन्य इंटर कॉलेजों के आधे से अधिक शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई छोड़कर हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों को राशन व हॉटस्पॉट नियमों का पालन कराने में जुटे हुए हैं। अकेले जुबली इंटर कॉलेज व राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेजों के 50 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी हॉटस्पॉट इलाकों में लगाई गई है। अंग्रेजी का शिक्षक कैसे पढ़ाए विज्ञानस्कूल प्रशासन के मुताबिक आठ-आठ घंटे की दो शिफ्टों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। शिक्षकों के मुताबिक विभाग जिन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगी है। उनसे छात्रों ऑनलाइन कक्षाएं कराये जाने की बात कर रहा है लेकिन सवाल यह है कि विज्ञान के शिक्षक हॉट स्पॉट में तैनात है तो अंग्रेजी के शिक्षक विज्ञान कैसे पढ़ा पाएंगे, या फिर इतिहास के शिक्षक से भूगोल कैसे पढ़ाया जा सकता है।