प्रयागराज : शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए दीक्षा एप शुरू किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज कोरोना का संक्रमण विद्यालयों तक न पहुंचे, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का निरंतर सराहनीय प्रयास जारी है। बोर्ड की ओर से कोरोना संकट के दौरान सीखने की प्रक्रिया (लर्निंग) के विकास के लिए दीक्षा एप की शुरुआत की गई है। सभी स्कूलों में प्रमुखों को निर्देश जारी कर शिक्षकों को इस एप के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षकों की क्षमताओं का विकास किया जा सकता है। दीक्षा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सीबीएसई ट्रेनिंग मैनुअल और एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च) के ट्रेनिंग मॉड्यूल निष्ठा (नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) के आधार पर शिक्षकों की क्षमता बढ़ाना है। बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है दीक्षा एप नौवीं से 12 वीं के छात्रों लाभदायक है। दीक्षा एप प्रयोग करने के लिए छात्र स्कूल को दिए गए विशेष कोड का प्रयोग कर सकते हैं। एप पर छात्रों एवं शिक्षकों को लेक्चर्स, वीडियो और शिक्षा से जुड़े हर विषय की जानकारी इस पर उपलब्ध है। दीक्षा पर ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए हर स्कूल से दो-दो शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।बोर्ड की ओर से क्षमता संवर्द्घन के लिए वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी वेबिनार विभिन्न् विषयों को लेकर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें क्षमता संवर्द्घन के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट में मददगार है। शिक्षकों को जिस विषय में परेशानी है, उस विषय के रिसोर्स पर्सन वेबिनार का हिस्सा बन सकते हैं।