हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।मुख्य सचिव की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारों की मानें तो बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कमेटी शनिवार को बीएड परीक्षा की तिथि भी घोषित कर सकती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का शिड्यूल कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस साल करीब साढ़े चार लाख आवेदन आएं हैं। 22 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड प्रवेश को स्थगित कर दिया था। शासन से निर्देश मिलने के बाद शनिवार को बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, बीएड समन्वयक प्रो अमिता बाजपेई समेत अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...