प्रयागराज : प्रदेश के सभी जिलों में काउंसलिंग की तैयारी पूरी
प्रयागराज।बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षक भर्ती काउंसलिंग की मेरिट जारी करने के बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को अभ्यर्थी सम्बंधित जिलों में काउंसलिंग के लिए बैंक ड्राफ्ट एवं नोटरी शपथ पत्र बनवाने में लगे रहे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काउंसलिंग को लेकर एक व्यवस्था लागू नहीं होने अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि चार दिन की काउंसलिंग में उनका नंबर किस दिन आएगा, यह पता नहीं है। ऐसे में वह दूसरे शहर में कहां रुककर काउंसलिंग में भाग लेंगे।प्रदेश के सभी 75 जिलों के बीएसए की ओर से सूचना जारी करके सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन की बात कही जा रही है। इसके लिए बीएसए की ओर से अलग-अलग टीम गठित करके काउंसलिंग कराई जाएगी। हर टीम में 20 अभ्यर्थियों से अधिक को नहीं बुलाया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र जारी करके काउंसलिंग के दौरान पर्याप्त काउंटर, सैनिटाइजर, पेयजल, कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी बीएसए को काउंसलिंग के दिशा निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए दूसरे जिले जाने वाले अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान रहे कि वे काउंसलिंग के दौरान कहां ठहरेंगे, क्योंकि आठ जून तक सभी होटल लॉज बंद हैं।