जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को नि:शुल्क वितरण के लिए पुस्तकों की आमद शुरू हो गई है। बुधवार को भेजी गई 1.41 लाख से अधिक पुस्तकों की खेप के साथ जिले में करीब पौने तीन लाख पुस्तकें पहुंच चुकी हैं लेकिन कैसे वितरण होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वितरण के लिए महकमे को अभी निदेशालय स्तर से निर्देश मिलने का इंतजार है।कोरोना वायरस संक्रमण के विस्तार को रोकने व बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए परिषदीय से लेकर समस्त स्कूल कालेज बंद हैं। अप्रैल माह से ही नए शिक्षण सत्र की शुरूआत हो जानी थी। हालांकि इसके ठीक पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इससे शिक्षण कार्य से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियां ठप हो उठा। लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ ढील मिलने पर जहां 1.26 लाख पुस्तकें भेजी गई थी तो बुधवार को कक्षा छह से लेकर आठ तक के कई विषयों की 1.41 लाख पुस्तक आई है। बीएसए अमित कुमार ने बताया कि बंद चल रहे विद्यालयों के चलते इसका कैसे वितरण होगा इसे लेकर कोई गाइड लाइन नहीं आ सकी है। जैसा निर्देश आएगा उसके अनुरूप वितरण शुरू कराया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...