फतेहपुर : खाद्यान्न के लिए अभिभावकों को प्रधानाध्यापक जारी करेंगे प्रिंटेड रंगीन प्राधिकार पत्र।
फतेहपुर : कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में बंद चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को एमडीएम की कनर्वजन कास्ट एवं खाद्यान्न दिया जाना है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर सम्बंधित अभिभावकों को एक प्राधिकार पत्र सौंपा जाएगा, जिसके तहत वह कोटेदार के यहां से अनाज एवं बैंक से कनर्वजन कास्ट की धनराशि प्राप्त करसकेंगे। अभिभावकों को रंगीन प्रिंटेड प्राधिकार की कापी शासन द्वारा विभाग को भेजी गई है।
जिसे ब्लाक स्तर पर प्रिंट कराकर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराया जाना है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग नई कवायद में जुट गया है। ब्लाक स्तरपररंगीन प्राधिकारप्रिंट कराए जाने की तैयारी में है। लॉक डाउन एवं ग्रीष्मावकाश के कारण 24 मार्च से लेकर 30 जून तक स्कूल बंद होने के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत बच्चों को एमडीएम नहीं दिया गया है। इसलिए बढ़ी हुई कन्वर्जन कास्ट को लागू करते हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में दी जाएगी। वहीं इतने ही दिन का खाद्यान्न भी अभिभावकों को दिया जाना है। एमडीएम प्रभारी आशीष दीक्षित ने बताया कि शासन द्वारा जारी रंगीन प्रिंटर प्राधिकार ही अभिभावकों को दिए जाएंगे।
76 दिनों की मिलेगी कनवर्जन कास्ट : अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के निर्देश के तहत अवकाश के दिनों को छोड़ कर बंदी के कुल 76 दिन होते हैं। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र-छात्रा 374 रुपए तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र 561 रुपए देय होंगे। बीएसए को निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षाधिकारी छात्र-छात्राओं का डाटा एक्सल सीट पर तैयार कर प्रधानाध्यापक को सौंपेंगे। उसके बाद प्रधानाध्यापक सभी बच्चों के अभिभावकों को बैंक खाता के कागजात एकत्र कर बैंक एडवाइस के साथ सम्बंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करेंगे।
खाद्यान्न के लिए प्रधानाध्यापक बाटेंगे प्राधिकार : बंदी के 76 दिनों का खाद्यान्न बच्चों के अभिभावकों को दिया जाना है। प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 100 ग्राम प्रतिदिन और उच्च प्राथमिक के बच्चे को 150 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से 24 मार्च से 30 जून तक का प्राथमिक के प्रति छात्र 7.60 किग्रा तथा उच्च प्राथमिक के प्रति बच्चे को 11.40 किग्रा अनाज देय होगा। निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानाध्यापक बच्चों के अभिभावकों को रंगीन प्रिंट प्राधिकार जारी करें। जिसमें छात्र-छात्रा का पूरा ब्यौरा होगा। प्राधिकार को लेकर ही नामित कोटेदार के यहां से अभिभावक अनाज प्राप्त करेंगे।
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...