प्रयागराज : छात्रवृत्ति के लिए आधार से मोबाइल नंबर व बैंक खाता लिंक करना अनिवार्य
चालू वित्तीय वर्ष में छात्रों के आधार नंबर के सत्यापन और ओटीपी के बिना आवेदन सब्मिट नहीं हो सकेगा
ओटीपी भरने के बाद ही छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा सकेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए छात्रों के आधार का ऑनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में छात्रों के आधार नंबर के सत्यापन और ओटीपी के बिना आवेदन सब्मिट नहीं हो सकेगा। इस प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के नाम, पिता-पति के नाम केसत्यापन के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।ओटीपी भरने के बाद ही छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा सकेंगे। छात्रवृत्ति में गड़बड़ी रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना के लाभार्थी छात्रों के पास अब आधार नंबर की उपलब्धता अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने कहा है कि जिन छात्रों के पास आधार नंबर नहीं हैं, वे प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लें। जिन छात्रों के आधार पहले से बने हैं, वे अपने आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर व बैंकों में खुले खातों से लिंक करा लें। हाईस्कूल अंकपत्र में अंकित छात्रों के विवरण ही आधार कार्ड में अपडेट कराए जाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र/छात्राएं आधार से बैंकखातों को लिंक कराने की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें। अन्यथा छात्रवृत्ति न प्राप्त होने होने की दशा में वे खुद जिम्मेदार होंगे।