लखनऊ : मानव संपदा पोर्टल पर चल रहा है बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का सत्यापन
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय.केजीबीवी में अनामिका प्रकरण के बाद उच्च, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में भी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन पहले से ही मानव संपदा पोर्टल के मार्फत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर 30 जून तक इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।इस पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड हो चुका है लेकिन इसका सत्यापन अब शिक्षकों को खुद करना है। गूगल फार्म के जरिए इन्हें इन त्रुटियों को सुधारना है। अभी तक लगभग सवा लाख अध्यापकों ने ही अपने ब्यौरे चेक करके डाटा लॉक किया है। माना जा रहा है कि फर्जी शिक्षकों की पकड़ इससे संभव होगी। वहीं विभाग पैन व आधार कार्ड बदलने वाले शिक्षकों का ब्यौरा भी जुटाता रहा है लेकिन जिलों में बेसिक शिक्षा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते इसकी 100 फीसदी रिपेार्ट विभाग के पास कभी नहीं आई। माध्यमिक शिक्षा विभाग आदेश जारी करने की तैयारी में है। वहीं 2004-5 के आगरा के बीआर अम्बेडकर विवि के फर्जी बीएड डिग्री वाले मामले में जांच चल रही है।