प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को निदेशालय ने भेजा जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने कवायद तेज कर दी है। मामले में निदेशालय ने शासन से आए पत्र का जवाब भेज दिया है। साथ ही दो क्षेत्रीय कार्यालयों से रिक्त पदों की सूची भी मांग ली गई है।क्षेत्रीय कार्यालयों से सूची आने और शासन से हरी झंडी मिलने के बाद निदेशालय की ओर से रिक्त पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का सत्यापन कराया गया था। यह सत्यापन जिला स्तरीय कमेटियों ने किया था और इसके बाद निर्धारित प्रारूप में रिक्त पदों की सूचना निदेशालय को भेजी थी।
कुल 3900 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निदेशालय ने पदों की सूची शासन को भेज दी थी और भर्ती शुरू करने की अनुमति मांगी थी। इस पर शासन की ओर से निदेशालय को पत्र जारी कर पूछा गया था कि क्या इससे पहले भी निदेशालय ने किसी अन्य भर्ती के लिए शासन से मंजूरी मांगी थी। अब निदेशालय ने इस पत्र का जवाब शासन को भेज दिया है।निदेशालय की ओर से कहा गया है कि नए आयोग के गठन की प्रक्रिया चल रही है, इसी वजह से भर्ती के लिए शासन से अनुमति मांगी गई थी। वहीं, पूर्व में जिन क्षेत्रीय कार्यालयों ने निदेशालय को रिक्त पदों की सूची भेजी थी, उनमें वाराणसी और आगरा क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से भेजी गई सूची निर्धारित प्रारूप में नहीं थी।अब निदेशालय की ओर से इन दोनों क्षेत्रीय कार्यालयों को भी पत्र भेजकर निर्धारित प्रारूप में पदों की सूचना मांगी गई है।निदेशालय को अब शासन से भर्ती शुरू करने की मंजूरी मिलने का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि निदेशालय के पत्र पर शासन स्तर से जल्द ही अनुमति प्रदान कर दी जाएगी और इस बीच दोनों क्षेत्रीय कार्यालयों ने निर्धारित प्रारूप में पदों की सूचना भी निदेशालय को मिल जाएगी। इसके बाद निदेशालय की ओर से भर्ती शुरू करने के लिए रिक्त पदों का अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा जाएगा।