प्रयागराज : यूपी बोर्ड के छात्र बोर्ड से डाटा मिलने के बाद ही सीसीएसयू में प्रवेश के लिए कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं अभी सीसीएसयू के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। यूपी बोर्ड से सीसीएसयू को डाटा मिलने में अभी चार से पांच दिन का समय लगेगा। ऐसे में डाटा फीड होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो पाएंगे। विवि प्रशासन का मानना है कि पांच जुलाई से छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।सीसीएसयू ने एडमिशन पोर्टल 14 जून से ही खोल रखा है। पहले उन छात्रों के लिए भी रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया जा रहा था, जोकि इस साल पास हुए हैं। सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण जब तक कंपनी को यूपी बोर्ड से डाटा नहीं मिल मिल जाता जब तक छात्र-छात्राओं के रिकॉर्ड का मिलान संभव नहीं है। उसमें कुछ गलती हो सकती है। इसके मद्देनजर विवि प्रशासन ने अभी तक सिर्फ उन्हीं छात्रों को रजिस्ट्रेशन की छूट दी हुई है जो या तो पिछले तीन साल में पास हुए हैं या फिर जिनका रिजल्ट शनिवार को आने के बाद मार्क्स का डाटा आने में दो-तीन दिन लगेंगे। इसके बाद ही यूपी बोर्ड से सीसीएसयू को डाटा दिया जा सकेगा।विवि के प्रशासनिक अधिकारियों को कहना है कि अभी तक उनके पास काफी समय है, जब तक सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट नहीं आ जाता है तब तक मेरिट नहीं बनाई जा सकती है। ऐसे में पोर्टल अभी खुला रहेगा।