फतेहपुर : प्रवासी राहत मित्र एप के माध्यम से जिले में आए प्रवासियों का डाटा एकत्र कर रहे शिक्षक।
फतेहपुर : कोरोना वायरस को लेकर किए गए देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान जिले में भारी संख्या में प्रवासी पहुंचे हैं। शासन द्वारा इनका डाटा एकत्र कराया जा रहा है। प्रवासी राहत मित्र ऐप के माध्यम से डाटा फीड करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों को लगाया गया है। वहीं नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में डाटा फीडिंग के लिए निकाय के 25 कर्मियों की फौज इस कार्य को अंजाम दे रही है। अपर मुख्य सचिन रेणुका कुमार ने डीएम को पत्र जारी कर शासन द्वारा जारी राहत यूपी डॉट इन वेबसाइट में प्रवासी राहत मित्र ऐप के माध्यम से सभी प्रवासियों का बैंक खाता विवरण समेत मूल जानकारियों को एकत्र कर फीड करने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने इस कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग समेत नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्य के लिए शासन से जारी एक सैकड़ा कर्मचारियों का मई माह में जूम ऐप के माध्यम से डाटा फीडिंग के लिए प्रशिक्षण कराया गया है। इस कार्य के लिए डीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी ब्लाकों में शिक्षक इस कार्य में लगे हुए हैं। बैंक खाते के विवरण के साथ पूरा डाटा प्रवासियों के डाटा फीडिंग के लिए अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक प्रवासी के बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड समेत नाम, पता आदि मूल जानकारी फीड करनी है। कहा कि जो प्रवासी चोरी छिपे घर पहुंचे उनका भी डाटा फीड किया जाए। इस कार्य के लिए मोबाइल चलाने वालों को ही लगाया गया है।
प्रवासियों को मिल सकता है लाभ :
विभिन्न राज्यों से जिले पहुंचे प्रवासियों का डाटा फीड करने के पीछे शासन की मंशा है कि इनका निर्धारित अवधि तक मेडिकल सर्विलांस किया जाए। इसके अलावा इन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ देने तथा उनके कौशल के आधार पर भविष्य में रोजगार प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा।
नगर निकाय कर्मी भी लगे :
प्रवासियों के डाटा फीडिंग के लिए नगर निकाय के 25 कर्मियों को भी लगाया गया है। जो नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आए प्रवासियों का डाटा एकत्र कर निर्धारित ऐप में फीडिंग कर रहे हैं। शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में पंचायती राज विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
75 शिक्षकों की जिले भर में डाटा एकत्र करने के लिए लगाई ड्यूटी
25 कर्मचारी नगर पालिका व नगर पंचायत के भी काम के लिए लगाए
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...