प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र का रिजल्ट घोषित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने बृहस्पतिवार देर रात विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। अब केवल शिक्षाशास्त्र का रिजल्ट जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 33 विषयों का परिणाम जारी कर चुका है। इनमें से 31 विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है, जबकि हिंदी एवं राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्लेसमेंट लेटर जारी कर दिया। अब केवल शिक्षाशास्त्र का परिणाम बाकी है, जो आयोग की ओर से सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाना है। समाजशास्त्र विषय का मामला भी हाईकोर्ट गया था। आयोग इस विषय के चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू 28 फरवरी को ही करा चुका था लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर आयोग ने बृहस्पतिवार को चार अन्य अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अलग से कराया और देर रात अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। समाजशास्त्र के 273 पदों पर भर्ती के लिए पहले 1410 एवं बाद में चार अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इनमें से 1278 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। 273 पदों में 167 पद अनारक्षित (42 पद महिला), 63 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (22 पद महिला) एवं 43 पद अनुसूचित जाति (11 पद महिला) के लिए आरक्षित हैं।