प्रयागराज : बोर्ड और बीईओ को भेजे जाएंगे जांच के लिए दस्तावेज
प्रयागराज,जेएनएन। जिले के 18 ब्लॉकों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेन, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने शुक्रवार तक अपने मूल एवं फोटो स्टेट दस्तावेज जमा कर दिए। शेष दो ब्लॉकों के स्टॉफ शनिवार को अपने दस्तावेज जमा करेंगे। सभी के दस्तावेजों का मिलान कमेटी द्वारा चयन पत्रावलियों से करने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित बोर्डाेंं को भेजा जाएगा। जबकि कक्षा आठ के अंकपत्रों और टीसी की जांच के लिए बीईओ को भेजा जाएगा।
बोर्ड और बीईओ से आख्या के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियेां को भेजी जाएगी
गोहरी के केजीबीवी में कथित विज्ञान शिक्षिका अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के निर्देश पर जिले के सभी केजीबीवी के स्टॉफ के दस्तावेजों की जांच हो रही है। रसोइयों के अंकपत्र और टीसी बीईओ को जांच के लिए भेजा जाएगा।जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) ताज मोहम्मद ने बताया कि जो लोग शनिवार तक छूटे रहेंगे। उनके दस्तावेजों की स्क्रीनिंग सोमवार को भी होगी। बोर्डोंं और बीईओ से जांच आख्या मिलने के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
चार सदस्यीय कमेटी ने की दस्तावेजों की स्क्रीनिंग
चार सदस्यीय कमेटी ने सभी दस्तावेजों की स्क्रीनिंग की, जिसमें से कुछ दस्तावेजों में गड़बडिय़ों के संकेत मिले हैं। कमेटी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चयन पत्रावली से दस्तावेजों के मिलान में गड़बड़ी मिली तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला का मामला सामने आने पर हो रही जांच
कस्तूरबा विद्यालय की कथित विज्ञान शिक्षिका अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद जिले के सभी 20 केजीबीवी की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच मंगलवार से शुरू हुई थी। दो दिनों में होलागढ़, बहरिया, फूलपुर, धनूपुर, सोरांव, मऊआइमा और कौडि़हार ब्लॉक के विद्यालयों के 68 स्टॉफ ने अपने मूल और फोटो स्टेट कागजात जमा किए। शुक्रवार तक जांच करने के बाद कमेटी ने दस्तावेज बोर्ड और बीईओ को जांच के लिए भेज दिया है।