गोण्डा : शिक्षा महकमे का खेल, जूनियर हाईस्कूल में संचालित करा दी बीआरसी
कार्यालय का कंप्यूटर रजिस्टर आदि वहीं उठा ले गए,रात में कार्यालय की रखवाली के लिए एक कर्मी की भी ड्यूटी लगा दी गई
गोंडा : लॉकडाउन खत्म होने के बाद शिक्षा महकमे में बड़ा खेल खेला गया। परसपुर बीआरसी को चुपके से यहां से छह किमी दूर त्योरासी के जूनियर हाईस्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां बकायदा कम्प्यूटर आदि रखकर कार्य भी होने लगा।परसपुर का जूनियर हाईस्कूल प्रथम और बीआरसी कार्यालय एक ही परिसर में संचालित हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए यह परिसर आश्रय स्थल बना। इस दौरान यहां विभाग का कोई भी कर्मी झांकने तक नहीं आया। प्रवासियों के जाने के बाद गेट खुला रह जाने से यह बेसहारा पशुओं का शरणगाह बन गया। बीआरसी पूरी तरह से झाड़ियों की चपेट में आ गया। जिम्मेदारों ने इसकी साफ सफाई करा कर यहां बैठने के बजाए नई तरकीब निकाल लिया। ब्लॉक मुख्यालय से छह किमी दूर जिला मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर त्योरासी के जूनियर हाईस्कूल में संचालित करने लगे। कार्यालय का कंप्यूटर, रजिस्टर आदि वहीं उठा ले गए। रात में कार्यालय की रखवाली के लिए एक कर्मी की भी ड्यूटी लगा दी गई।
जिम्मेदार के बोल
-बीईओ दिनेश मौर्य ने कहा कि नेटवर्क न होने से परसपुर कार्यालय में कार्य नहीं हो पा रहा था। इसलिए अस्थाई तौर पर मानव संपदा आदि कार्य निपटाने के लिए त्योरासी में कार्यालय बना दिया गया है। कार्य समाप्त होते ही वापस कार्यालय पहुंच जाऊंगा।