प्रयागराज : एसएससी परीक्षाओं की नई तिथि जारी, एसएससी की स्थगित हुई परीक्षाएं अब अगस्त महीने से होंगी शुरू, एक साथ सात परीक्षाओं की नई तिथि की गई घोषित
प्रयागराज।लॉकडाउन के दौरान कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्थगित हुई परीक्षाएं अब अगस्त महीने से शुरू होंगी। सोमवार को हुई आयोग की बैठक में एक साथ सात परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की गई है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि कोरोना संक्रमण से स्थिति ज्यादा गंभीर हुई तो परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल भी किया जा सकता है उल्लेखनीय है कि कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के बाद कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मार्च में चल रही सीएचएसएल परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, इसके साथ ही अप्रैल एवं मई की दो परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। जून में आयोग की पांच परीक्षाएं पड़ रही हैं, उन सभी की तिथि को आगे बढ़ाते हुए आयोग ने 15 अगस्त के बाद नई परीक्षाओं की तिथि घोषित की है।एसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2019 (टियर-1) परीक्षा 17 से 21 अगस्त 2020 के बीच होगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कंटैक्ट्स) 2019 पेपर-1 की परीक्षा एक से चार सितंबर 2020 के बीच होगी। सेलेक्शन पोस्ट 2020 की फेज-8 की परीक्षाएं सात से नौ सितंबर 2020 के बीच होगी।स्टेनोग्राफर ग्रेड सी -2019 की परीक्षा 10 से 12 सितंबर 2020 के बीच होगी। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय पुलिस सेवा बल में सब इंस्पेक्टर 2020 की परीक्षाएं 29 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच एवं पांच अक्तूबर 2020 को होगी। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020 की पेपर-1 की परीक्षा छह अक्तूबर को होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2019 की टियर-2 की परीक्षा 14 से 17 अक्तूबर के बीच होगी। अभ्यर्थी परीक्षाओं की तिथि एसएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।