लखनऊ : ऑपरेशन कायाकल्प के तहत तीन कामों को मनरेगा के तहत करवाने के निर्देश, स्कूलों की चारदीवारी, किचन गार्डन की फेंसिंग व खेल का मैदान होगा विकसित
विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनरेगा से जोड़ने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत तीन कामों को वरीयता दी जाएगी। इसमें स्कूल की चारदीवारी, खेल का मैदान व किचन गार्डन की फेंसिंग को मनरेगा के तहत करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रवासी मजदूरों को काम मिल सके। इन कामों को 30 सितम्बर तक पूरा किया जाना है। पूरे प्रदेश में लगभग 1.5 लाख स्कूल हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने निर्देश दिए हैं कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 मानकों को तय किया गया है। इन्हें पूरा करने के लिए दो समय सीमाएं तय की गई हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने गांवों में प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा इन तीन कामों को मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत की निधि से करवाया जाए। इसमें स्कूल की चारदीवारी, स्कूल में या फिर खेल के लिए आरक्षित मैदान और किचन वाटिका की फेंसिंग को वरीयता पर करवाया जाएगा और इन तीनों कामों को सभी स्कूलों में 30 सितम्बर तक पूरा किया जाना है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अवस्थापना सुविधाओं के 14 मानक तय किए गए हैं और ग्राम पंचायत के बजट से इसे करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रेरणा पोर्टल पर नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। फोन न उठाने पर जाहिर की नाराजगीइस समय स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के काम करवाए जाने के निर्देश है। मिड डे मील के लिए इस्तेमाल होने वाले आईवीआरएस से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि कई प्रधानाध्यापक फोन नहीं उठाते और समुचित जवाब नहीं देते। ऐसे में ऑपरेशन कायाकल्प से संबंधित काम में तेजी नहीं आ पा रही है।