प्रयागराज : स्कूल खुलने पर बिना मास्क के इंट्री नहीं मिलेगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज प्रदेश सरकार स्कूलों को खोलने की तारीख अभी तय नहीं की है लेकिन स्कूलों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. आरके टंडन ने बताया कि जब स्कूल खुलेंगे तब सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। यद्यपि अप्रैल से ही ऑनलाइन क्लासेज चल रहीं है लेकिन जब विद्यार्थी स्कूल आएंगे तब उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।स्कूल गेट पर ही हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। यदि किसी में सर्दी, बुखार या ज़ुखाम के लक्षण पाए गए तो उसको घर वापस भेज दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने साथ सेनिटाइजर लेकर तथा मास्क लगा कर आना होगा। बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश नही दिया जाएगा। इसी तरह से सभी शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्कूल गेट से कक्षाओं तक को रोज नियमित सेनिटाइज किया जाएगा।सभी विद्यार्थी अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे। किसी को भी अपनी सीट बदलने की अनुमति नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन होगा। विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाएगी कि वे अपने साथ लाए गए सेनिटाइजर से अपना हाथ साफ करते रहें। टैगोर पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उनको जागरूक किया जाएगा तथा उपाय बताएं जाएंगे।