प्रयागराज : पीसीएस मेंस कराने से पहले जारी हो फाइनल रिजल्ट
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किए जाने के बाद एक बार फिर इस मांग ने तेजी पकड़ ली है कि पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा से पहले जारी किया जाए।अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ेंगे पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा पिछले साल 18 अक्तूबर को आयोजित की गई थी और 10 अक्तूबर को पीसीएस-2017 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया था। पीसीएस-2017 में उच्च पदों पर चयनित होने वाले तमाम अभ्यर्थी पीसीएस-2018 में शामिल होने के लिए अर्ह थे, लेकिन उच्च पदों पर चयन के बाद ज्यादातर अभ्यर्थी पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए और इससे पीसीएस-2018 मेंस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ गए। आयोग ने अब तक पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि जिस तरह पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा कराने से पहले पीसीएस-2017 का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया था, उसी तरह पीसीएस-2019 के मेंस से पहले पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाए, ताकि पीसीएस मेंस-2019 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ सकें।पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित है। आयोग ने अब तक पीसीएस मेंस-2018 का रिजल्ट नहीं दिया है। रिजल्ट जारी होने के बार इंटरव्यू भी कराना होगा और फिर अंतिम परिणाम आएगा। आयोग के अफसरों का कहना है कि परिणाम तैयार किए जाने का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।