लखनऊ : पॉलिटेक्निक में पहली बार ऑनलाइन भरा जाएगा परीक्षा शुल्क
निज संवाददाता , लखनऊ।पॉलिटेक्निक में पहली बार सम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा के आवेदनपत्र की फीस ऑनलाइन जमा होगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर फीस ऑनलाइन जमा करने का निर्णय लिया है। पहले फीस जमा करने के लिए छात्रों को बैंक जाकर लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ती थी लेकिन इस बार ऑनलाइन फीस जमा होने से छात्रों को यह परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। वहीं आवेदनपत्र और फीस अलग अलग चरणों मे भरे जाने से छात्रों को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पॉलिटेक्निक की सत्र 2018-20 सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा जुलाई में होनी प्रस्तावित है। परिषद ने परीक्षा की तिथि 27 जुलाई निर्धारित की है। ऐसे में परीक्षा से पहले सभी छात्रों को आवेदनपत्र भरने पड़ते हैं। यह आवेदनपत्र इस बार ऑनलाइन भरने के साथ ऑनलाइन फीस के साथ जमा किये जायेंगे। परिषद अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को इसका लिंक परिषद की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। छात्रों को 27 जून तक अपने आवेदन भर कर भेजने होंगे। परीक्षा शुल्क के लिए 28 जून से दो जुलाई रात 12 बजे तक का ही समय मिलेगा।
परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने में इस बार जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी। इस बार फॉर्म भरने का दूसरा मौका नहीं मिल सकेगा। इसलिए जिन छात्रों का प्रथम चरण में आवेदन होगा वहीं परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे और परीक्षा ने बैठ पाएंगे।