प्रयागराज : बगैर परीक्षा पदोन्नत की मांग पर फैसला आज
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा को लेकर सोमवार को परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बगैर परीक्षा लिए पूर्व परीक्षा के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने की मांग के बारे में भी चर्चा की जाएगी।कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह के साथ ही सभी संकायों के डीन शामिल होंगे।कोविड काल में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा कराने को लेकर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं, खास तौर से कॉलेजों के सामने ज्यादा समस्या हैं क्योंकि वहां स्थान का अभाव है। सभी समस्याओं पर सोमवार को होने वाली बैठक में विचार कर कोई अहम निर्णय लिया जाएगा। बार काउंसिलिंग ऑफ इंडिया के सचिव की ओर से विधि छात्रों के संबंध में भेजे गए पत्र पर भी बैठक में विचार होगा।बता दें कि छात्रों का एक वर्ग कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बगैर परीक्षा छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने की मांग कर रहा है तो वहीं एक वर्ग इस मांग का विरोध करते हुए परीक्षा कराने की मांग भी कर रहा है। इस बीच बीएएलएलबी के छात्रों की ओर से बगैर परीक्षा इविवि और कॉलेजों के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने की मांग को लेकर ऑनलाइन याचिका तैयार की गई है, जिसका दो हजार से अधिक छात्र समर्थन कर चुके हैं।