कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की (SI) की वैकेंसी निकाली है।
नई दिल्ली।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की (SI) की वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 1564 रिक्त पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। जबकि ऑनलाइन पेमेंट करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 है।बता दें कि पेपर 1 की परीक्षा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगी। परीक्षा ऑनलाइन, यानी कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार पेपर 2 की परीक्षा में शामिल होंगे। पेपर 2 की परीक्षा 1 मार्च 2021 को होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
SSC CPO Notification 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें। अब होमपेज अप्लाई पर क्लिक करें। इसके बाद CAPF पर जाएं। सब इंस्पेक्टर इन देल्ही पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जामिनेशन, 2020 पर जाकर अप्लाई करें। ध्यान दें कि अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगइन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे लॉगइन करने से पहले रजिस्टर करके लॉगइन क्रेडेंशियल प्राप्त कर लें।
ये है परीक्षा का पैटर्न:
पेपर 1 की परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। जिनमें जेनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जेनरल नॉलेज एंड जेनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी से प्रश्न होंगे। सभी सेक्शन में 50 अंकों के 50 प्रश्न शामिल होंगे। कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं, पेपर 2 में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंसन से प्रश्न होंगे। 200 प्रश्नों के लिए कुल 200 अंक निर्धारित किए गए हैं।