प्रमोशन के लिए मिला एक अन्य मौका, उच्च शिक्षा निदेशालय ने अर्ह कर्मचारियों के बारे में मांगी सूचना
महाविद्यालयों में कनिष्ठ से वरिष्ठ सहायक के पद पर होनी है प्रोन्नति
उच्च शिक्षा निदेशालय ने अर्ह कर्मचारियों के बारे में मांगी सूचना
प्रयागराज। राजकीय महाविद्यालयों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों और राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात कर्मचारियों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रोन्नत किए जाने का एक अन्य अवसर प्रदान किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि गलती से किसी अर्ह कर्मचारी का नाम छूट गया है तो प्रोन्नति के लिए उसका नाम निदेशालय को एक हफ्ते के भीतर भेज दिया जाए।कर्मचारियों को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रोन्नत किए जाने की प्रक्रिया लॉक डाउन से पहले ही शुरू कर दी गई थी। इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए थे। लॉक डाउन के बाद प्रोन्नति की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन इसमें कुछ खामियां आड़े आ रही हैं।आवेदन पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से निदेशालय को भेजे जाने थे। आवेदनों के परीक्षण में यह सामने आया है कि कुछ महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के आवेदन पत्र प्रेषित नहीं किए हैं। कई आवेदनपत्र अपूर्ण हैं और पदोन्नति न लेने की स्थिति में शपथपत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। निदेशालय की ओर से जारी पत्र में इसे अनुचित बताया गया है। जिन कर्मचारियों के आवेदनपत्रों में कमी है, उन्हें इंगित करते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों और राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी के पुस्कालयाध्यक्षों को पत्र जारी किया गया और इन कमियों पर प्रमाण सहित वांछित सूचनाएं मांगी गईं हैं। पत्र में कहा गया है कि प्राचार्य यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके महााविद्यालयों में किसी अर्ह कर्मचारी का नाम गलती से छूटा तो नहीं है। किसी प्रकार की त्रुटि होने की दशा में एक सप्ताह के भीतर प्रमाण सहित अवगत कराएं।