कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी
मुरादाबाद, जेएनएन। अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच अब मुरादाबाद तक पहुंच चुकी है। मुरादाबाद में इस प्रकरण में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करेगी। जांच के बाद यह कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी, किसी भी शिक्षक के दस्तावेज गलत पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
यह है मामला
बेसिक शिक्षा विभाग में अनामिका शुक्ला प्रकरण ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति के जांच की आंच अब मुरादाबाद तक पहुंच गई है। मुरादाबाद में इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों को भी तलब किया गया है। इन शिक्षकों को अपने नियुक्ति के समय लगाए गए दस्तावेजों के साथ आने का आदेश दिया गया है। इन दस्तावेजों की जांच कर खंड शिक्षा अधिकारियों की कमेटी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपेगी।
15 दिन का दिया गया समय
जिले में नौ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी को 15 दिन का समय दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिन बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शासन को भी सूचित किया जाएगा।