लखनऊ : परीक्षा स्थगित व फीस माफी को लेकर छात्रों का धरना
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नम्बर एक पर परीक्षा स्थगित, फीस माफी समेत अन्य मांगों को लेकर समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले धरने के बाद कुलपति ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया। कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना स्थगित कर दिया।समाजवादी छात्रसभा के अनिल यादव ‘मास्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते छात्र परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि काफी छात्र तो परीक्षा में शामिल होने के लिए दूसरे जिलों से आएंगे। ऐसे में परीक्षाओं के दौरान संक्रमण फैलने का बहुत खतरा है। दूसरे विश्वविद्यालय अपने यहां की परीक्षाएं निरस्त कर दी है। ऐसे में विश्वविद्यालय को भी अपनी परीक्षाएं स्थगित करना चाहिए। छात्रों ने बताया कि कुलपति ने उनसे दो दिन का समय मांगा है। छात्रों ने बताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन करेंगे।