प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, वेबसाइट ने दिया धोखा, बढ़ेगी काउंसलिंग की तारीख
तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन काउंसलिंग में आ रही दिक्कत
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी और राजनीति विज्ञान के 287 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कराई जा चुकी है लेकिन वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने ऐसे अभ्यर्थियों को राहत देते हुए काउंसलिंग के लिए निर्धारित अवधि बढ़ाने को कहा है। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि हेल्पलाइन नंबर पर अनावश्यक कॉल न करें। वे अपनी शिकायत ईमेल ‘onlineplacement2019@gmail.com’ पर भेज सकते हैं। अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी है। 31 विषयों में चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी किया जा चुका है। हिंदी और राजनीति विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम लॉक डाउन से पहले बनाया गया था लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद काउंसलिंग फंस गई। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग 18 जून से शुरू कराई है, जो 22 जून तक चलनी है। लेकिन, वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण काउंसलिंग में अड़चन आ रही है और अभ्यर्थी बार-बार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी दिक्कत बता रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जो कार्यक्रम जारी किया गया था, उसके अनुसार 18 से 22 जून तक होने वाली काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को महाविद्यालय के चयन के लिए ऑनलाइन विकल्प भरना है। इसके बाद 23 एवं 24 को डाटा प्रोसेसिंग का काम होगा। 25 जून को परिणाम जारी कर दिया जाएगा और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थी ऑनलाइन विकल्प नहीं भर पा रहे हैं। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. राजीव पांडेय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगर वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण 22 जून तक ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है तो चयनित अभ्यर्थियों के लिए विकल्प भरने की निर्धारित अवधि बढ़ा दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।