लखनऊ : मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण चेक नहीं हो रहे
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरणों को दुरुस्त नहीं करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। मई में 1.61 लाख शिक्षकों पोर्टल पर विवरण को चेक किया और 84 हजार ने गूगल फार्म के द्वारा इसमें हुई गलतियों को बताया है। बेसिक शिक्षा विभाग में 5 लाख से ज्यादा शिक्षक हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों को सूचना देकर विवरण 15 जून तक चेक कराया जाए। उन्होंने कहा है कि इसी विवरण के आधार पर शिक्षकों की तैनाती, उनके तबादले, गोपनीय प्रविष्टि, रिटायरमेंट का लाभ आदि मिलना है। लिहाजा इसका त्रुटिरहित होना आवश्यक है। इस पोर्टल को 15 जून तक लॉक किया जाना है। इसके बाद शिक्षकों के विवरण में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। लिहाजा शिक्षकों को सूचना देकर इस विवरण को चेक करवाया जाए और गूगल फार्म भरवा इनमें हुई गलतियों को ठीक किया जाए। यदि विवरण अपलोड या सत्यापित नहीं होता है तो शिक्षकों को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा है कि अभी तक यदि शिक्षकों ने अपना विवरण चेक नहीं किया है तो इससे जाहिर होता है कि उन्हें सूचना नहीं दी गई है। उन्हें सूचना देकर ब्लॉक स्तर पर बुलाकर इस विवरण को सही करवाया जाए।