न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज आबकारी आरक्षियों की भर्ती को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को अवमानना का नोटिस जारी किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक सिंह ने आशुतोष दुबे और आठ अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। याचीगण का कहना है कि आबकारी आरक्षी भर्ती 2016 में स्क्रीनिंग टेस्ट होने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं किया गया है। जिस पर कोर्ट ने जवाब मांगा तो सरकार की तरफ से बताया गया कि शिकायत की जांच चल रही है, अगस्त 19 के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आदेश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना याचिका दायर की गई ।कोर्ट ने आयोग को आदेश पालन का मौका दिया और कहा फिर भी पालन न हो तो कोर्ट आएं, जिस पर दोबारा यह याचिका दाखिल की गई है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...