प्रयागराज : यूपी बोर्ड में रिजल्ट तैयार करने में एडवांस तकनीक का प्रयोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in एवं upmsp.edu.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे।परीक्षा परिणाम में गलती से बचने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से एडवांस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। नौ एवं दस जून को छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करने के बाद अब बोर्ड रिजल्ट को अंतिम रूप देने में लगा है। बोर्ड दूसरे राज्यों की उन फर्मों को जो रिजल्ट तैयार कर रही हैं, उन्हें परीक्षार्थियों के अंक सहित अन्य सूचनाएं भेजने के लिए पोर्टल का सहारा लिया जा रहा है। सबकुछ बोर्ड कार्यालय में बैठकर कर्मचारी ऑनलाइन कर रहे हैं। पूरा रिजल्ट ऑनलाइन तैयार हो रहा है।
अंकपत्र में दिखेगा बदलाव
यूपी बोर्ड की ओर से जारी होने वाले रिजल्ट में पहली बार अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में बदलाव दिखाई देगा। अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दर्ज होगा। अबकी बार कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तैयारी है।