गोण्डा : दूसरे के अभिलेख लगाकर हथिया ली शिक्षक की नौकरी, बर्खास्त,बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
गोंडा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि अब परिषदीय स्कूल में दूसरे के अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने का प्रकरण सामने आया है। जांच में खुलासा होने के बाद संबंधित व्यक्ति को प्रधानाध्यापक पद से बर्खास्त कर दिया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय दूदी में मृत्युंजय कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इनकी नियुक्ति श्रावस्ती जनपद में हुई थी, जहां से वर्ष 2016 में इनका स्थानांतरण जिले में हो गया। इसके बाद इनको प्राइमरी स्कूल दूदी में उक्त पद पर पदस्थापित कर दिया गया। फर्जी नियुक्तियों की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीएसए कुशीनगर के स्तर पर कराई गई जांच के आधार पर अवगत कराया कि मृत्युंजय कुमार मिश्र की तैनाती वहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझाम में है। यहां उनके अभिलेख लगाकर नौकरी की जा रही है। प्रकरण में संबंधित शिक्षक को नोटिस भेजकर मूल अभिलेखों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए लेकिन, वह नहीं आए। ऐसे में उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। बीईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेवा पुस्तिका में अंकित स्थाई पता गोरखपुर के आजाद चौक रुस्तमपुर व आधार कार्ड में अंकित पता गोमती नगर विस्तार लखनऊ पर रिकवरी का नोटिस भेजा जा रहा है।